नवरात्र में कुल देवी-देवताओं
की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। वैसे दोनों ही नवरात्र महत्वपूर्ण होते र्हं।
मगर फिर भी इस नवरात्र को कुल देवी-देवताओं के पूजन की दृष्टि से विशेष मानते है, क्योंकि ये नवरात्र हिंदू
कैलेंडर के प्रथम दिन से शुरू होते हैं। इसलिए इन्हे बड़े नवरात्र भी कहा जाता है।
दुर्गा सप्तशती के अनुसार माता
ने ऐसा आशीर्वाद दिया था कि जो भी अष्टमी और नवमी पर मेरी महापूजा करेगा। उसके कुल
में हमेशा धनधान्य रहेगा और मैं उसके कुल की स्वयं रक्षा करूंगी। ये भी मान्यता है
कि हर कुल की एक देवी होती हैं और कहा जाता है कि कुल देवी पूरे कुल की रक्षा करती
है। नवरात्र के नौ दिनों में अष्टमी और नवमी को ही कुल माता का पूजन किया जाता है।
एक मान्यता ये भी है कि नवरात्र
में कुलदेवी का पूजन इसलिए किया जाता है ताकि पूरे साल कुल में हर्षोउल्लास और
खुशी का माहौल रहे और कुल में जिस भी बच्चे का जन्म हो वह अपने कुल का नाम रोशन
करे। हिंदू धर्म मानने वाली लगभग हर जाति में नवरात्र के दौरान कुलदेवी का विशेष
मंत्र जप व अनुष्ठान या पूजन किया जाता है।
No comments:
Post a Comment