Tuesday, May 31, 2016

सूर्यास्त के समय नहीं करनी चाहिए पढ़ाई


सनातन धर्म में दैनिक दिनचर्या से जुड़ी अनेक परंपराएं हैं। उन्हीं में से एक है सूर्यास्त के समय पढ़ाई न करने की। दरअसल, ये पंरपरा पूरी वैज्ञानिक सोच के साथ बनाई गई है, क्योंकि सूर्यास्त के समय सूर्य का प्रकाश कुछ धुंधला सा हो जाता है। इसलिए इस समय किसी भी तरह की लाइट में पढऩे पर आंखों पर अधिक जोर पड़ता है और आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

कहते हैं शाम के समय पढ़ाई नहीं करना चाहिए। इस समय तो पूरे भक्तिभाव से भगवान की पूजा-अर्चना व संध्या करनी चाहिए। इस संबंध में विद्वानों की मान्यता है कि सूर्यास्त के समय पढ़ाई करने से एकाग्रता में कमी आती है। साथ ही यश, लक्ष्मी, विद्या आदि सभी का नाश हो जाता है।

No comments:

Post a Comment