Tuesday, May 24, 2016

क्यों घर में मकड़ी के जाले अशुभ माने जाते हैं?


आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि घर में मकड़ी के जाले नहीं रहना चाहिए। ये बहुत अशुभ होते है। ये कोई अंधविश्वास नहीं है। इसके पीछे कारण यह है कि मकड़ी के जालों की संरचना कुछ ऐसी होती है। उसमें नकारात्मक उर्जा एकत्रित हो जाती है। इसलिए घर के जिस भी कोने में मकड़ी के जाले होते है। वो कोना नकारात्मक उर्जा से भर जाता है( जिससे घर में कलह, मारियां, व अन्य कई समस्याएं हमारे जीवन को घेरने लगती है।
साथ ही, मकड़ी के एक जाले असंख्य सुक्ष्मजीव रहते हैं। जो कि हमारे स्वास्थय को नुकसान पंहुचाते हैं। इसलिए कहा जाता हैं कि घर में मकड़ी के जाले होते हैं तो घर की सुख-समृद्धि का नाश होने लगता है, क्योंकि नकारात्मक उर्जाओं के कारण घर का माहौल इतना अशांत हो जाता है कि व्यक्ति चाहकर भी अपने काम को मन लगाकर नहीं कर पाता है। इसलिए मकड़ी के जालों को अशुभ माना जाता है।
http://religion.bhaskar.com/news/JM-JMJ-SAS-why-are-considered-inauspicious-house-spider-webs-5329818-NOR.html

No comments:

Post a Comment