ज्योतिष में
शकुन और अपशकुन की मान्यता का काफी महत्व है। दैनिक जीवन में होने वाली छोटी-छोटी
बातों से भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं की जानकारी मिल सकती है। शकुन यानी
भविष्य में होने वाली अच्छी बातों के संकेत और अपशकुन यानी भविष्य में परेशानियां
आने के संकेत।
मंगल का दिन है
मंगलवार
मंगलवार का कारक
ग्रह मंगल है। मंगल देव ग्रहों के सेनापति हैं और मेष-वृश्चिक राशि के स्वामी हैं।
कुंडली में मंगल की स्थिति काफी महत्वपूर्ण होती है। मंगल शुभ होता है तो व्यक्ति
को भूमि और भवन से संबंधित लाभ मिलते हैं, माता का सहयोग मिलता है। जबकि अशुभ मंगल की वजह से वैवाहिक
जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मंगलवार को होती
है हनुमानजी की विशेष पूजा
श्रीरामचरित मानस
के अनुसार हनुमानजी का जन्म मंगलवार को ही हुआ था। इसकारण आज भी हर मंगलवार
हनुमानजी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ रहती है। मंगलवार को हनुमानजी के दर्शन
करने से सभी दुख दूर हो सकते हैं।
मंगलवार को ये
काम माना जाता है अपशकुन
1.नेल कटर का उपयोग न करें।
2.बाल न कटवाएं। दाढ़ी न बनवाएं।
3.धार वाली चीजें न खरीदें। जैसे चाकू, कैंची आदि।
4.माता से ऊंची आवाज में बात न करें।
5.घर में मांसाहार न पकाएं।
ये हैं मंगलवार
के कुछ खास उपाय
- मंगलवार को हनुमानजी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं।
- शिवलिंग पर लाल फूल चढ़ाएं।
- मंगल ग्रह के लिए मसूर की दाल का दान करें।
- गाय की हरी घास खिलाएं।
No comments:
Post a Comment