Thursday, December 7, 2017

हनुमानजी के 12 नाम

पौस मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हनुमान अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर हम आपको हनुमानजी से जुड़ा एक ऐसा उपाय बता रहे हैं, जिसे करने से आपकी हर मुसीबत दूर हो सकती है और सोई किस्मत जाग सकती है। ये उपाय है हनुमानजी के 12 नामों का जाप करना। रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद यदि हनुमानजी के इन 12 नामों का जाप किया जाए तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है। हनुमानजी की 12 नामों वाली स्तुति इस प्रकार है-

स्तुति
हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।
रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।
उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।
स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।
राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।

पवनपुत्र हनुमान श्रीराम का नाम भजने के साथ-साथ अपने और श्रीराम के भक्तों पर कृपा करते हैं और उनकी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।

आइए अब आप भी जान लीजिए हनुमान जी के उन बारह नामों के बारे में जिसे जपने से आपके सारे संकट दूर हो जाएंगे। इन नामों का जिक्र रामायण में भी किया गया है -

1) हनुमान
2) अंजनीसुत
3) वायुपुत्र
4) महाबल
5) रामेष्ट
6) फाल्गुनसखा
7) पिंगाक्ष
8) अमितविक्रम
9) उदधिक्रमण
10) सीताशोकविनाशन
11) लक्षमणप्राणदाता
12) दशग्रीवदर्पहा।

No comments:

Post a Comment