Saturday, July 2, 2016

माता-पिता को नमस्कार करने में लज्जा नहीं आनी चाहिए !

`मातृदेवोभव । पितृदेवो भव । (अर्थात माता-पिता देवता समान हैं ।)’, ऐसी हमारी महान हिंदू संस्कृति की सीख है । `माता-पिता तथा गुरू की सेवा करना, सबसे उत्तम तपस्या है’, ऐसा `मनुस्मृतिग्रंथ में कहा गया है । भक्त पुंडलिक की इस तपस्या के कारण ही भगवान विट्ठल उसपर प्रसन्न हुए थे । बच्चों, पुंडलिकका आदर्श सामने रखकर माता-पिताकी आज्ञाका पालन मनःपूर्वक करें तथा लीन भाव से उनकी सेवा करना, हमारा कर्तव्य ही है ।

तुष्टायां मातरि शिवे तुष्टे पितरि पार्वति ।
तव प्रीतिर्भवेद्देवि परब्रह्म प्रसीदति ।।२६।।
महानिर्वाणतंत्र

भावार्थ : माता-पिताके संतुष्ट होने से परमेश्वर भी प्रसन्न होता हैं।इस हेतु बच्चों, माता-पिता द्वारा बताया हुआ मन से सुनों । उनके काम में उन्हें मदद करो । उन्हें देवता समान मानकर उनकी सेवा करो ।
प्रत्येक बच्चेको माता-पिता का कृतज्ञ होना चाहिए । हमें किसी भी सामान्य व्यक्ति के समक्ष विनम्र होना चाहिए । हमें अन्यों से मान सम्मान के साथ ही आचरण करना चाहिए । प्रत्येक मात-पिता ने अनेक कष्ट सहे हैं तथा त्याग किया होता है । यदि शिक्षक अथवा माता-पिता ने बच्चेको दंड दिया तो भी बच्चों को उस हेतु कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए । वे हमारे ऊपर क्रोधित क्यों हुए, इसका बच्चों को चिंतन करना चाहिए । `निश्चित ही हमारी कोई चूक होगी’, ऐसा सूज्ञ विचार उसे करना चाहिए । क्योंकि क्रोध करने से माता-पिता अथवा शिक्षक का व्यक्तिगत कोई लाभ नहीं होता । अपना बच्चा सुधरे, उसका आचरण आदर्श हो तथा लोग उसे अच्छा कहे इन बातों की ललकके पीछे वह क्रोध होता है । अन्यों के बच्चों को माता-पिता क्रोध नहीं करते । अपने बच्चे के प्रेम के लिए यह क्रोध होता है एवं इसलिए बच्चों को इस बारे में मन में क्रोध न रखकर माता-पिता तथा शिक्षकों का आभार ही मानना चाहिए । इस दुनिया में मुफ्त ऐसा कुछ भी नहीं मिलता ।हमारे माता-पिता हमारे लिए मिठाईखिलौने, अन्न, वस्त्र आदि सर्व वस्तुएं प्रेम से लाकर देते हैं । उसके बदले में बच्चे उन्हें क्या देते हैं ? वे पैसे तो दे नहीं सकते । कम से कम बच्चे माता-पिता का आदर तो करें । घर के बडों के प्रतिदिन चरण स्पर्श कर उनके आशीर्वाद लें । किसी ने हमें कुछ दिया, तो हम उनका आभार मानते हैं । आदरपूर्वक आभार मानने की अथवा कृतज्ञता व्यक्त करने की पारंपरिक भारतीय पद्धति अर्थात झुककर नमस्कार करना है । कुछ बच्चों को अपने माता-पिताके चरण स्पर्श करनेमें लज्जा आती है । हमारी मां हमारा मल-मूत्र साफ करना, कपडे धोना, हमारी पसंद का भोजन बनाना, खाना खिलाने के लिए दिन में कितनी ही बार हमारे लिए नीचे झुकती है । बच्चे की चूक के कारण अनेक बार माता-पिता को लज्जा से सिर नीचे झुकाना पडता है । इन सब बातों का ऋण चूकाना संभव ही नहीं है । ऐसेमें कम से कम माता-पिता को झुककर नमस्कार करने में बच्चों को लज्जा नहीं आनी चाहिए ।

No comments:

Post a Comment