मान्यता है कि कलियुग में हनुमानजी सबसे जल्दी मनोकामना पूरी
करने वाले देवता है। यही कारण है कि हनुमान चालीसा को बहुत असरदार माना जाता है।
हनुमान चालीसा का हर दोहा और चौपाई चमत्कारी हैं,लेकिन कुछ ऐसी चौपाई हैं जो बहुत जल्द असर दिखाती हैं। ये
चौपाई सर्वाधिक प्रचलित भी हैं समय-समय में काफी लोग इनका जप करते हैं। आइए आज
जानते हैं एक ऐसी ही चौपाई को जिसके जप से कमजोरी दूर होती है और शरीर बलवान बनता
है..
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर।
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर।।
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर।।
रामदूत अतुलित बलधामा।
अंजनिपुत्र पवनसुत नामा।।
अंजनिपुत्र पवनसुत नामा।।
यदि कोई व्यक्ति इस चौपाई का जप करता है तो उसे शारीरिक
कमजोरियों से मुक्ति मिलती है। इस पंक्ति का अर्थ यह है कि हनुमानजी श्रीराम के
दूत हैं और अतुलित बल के धाम हैं। यानि हनुमानजी परम शक्तिशाली हैं। इनकी माता का
नाम अंजनी है इसी वजह से इन्हें अंजनी पुत्र कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार
हनुमानजी को पवन देव का पुत्र माना जाता है इसी वजह से इन्हें पवनसुत भी कहते हैं।
No comments:
Post a Comment