Tuesday, May 16, 2017

बालि ने अंगद को मरने से पहले कहीं थी ऐसी बातें, इसलिए हमेशा रहा सुग्रीव के साथ

रामायण में जब श्रीराम ने बालि को बाण मारा तो वह घायल होकर पृथ्वी पर गिर पड़ा था। इस अवस्था में जब पुत्र अंगद उसके पास आया तब बालि ने उसे ज्ञान की कुछ बातें बताई थीं। यह बातें आज हमें भी कई परेशानियों से बचा सकती हैं। यहां जानिए 3 काम की बातें कौन सी हैं..
मरते समय बालि ने अंगद से कही 3 अहम बातें
बालि ने कहा

देशकालौ भजस्वाद्य क्षममाण: प्रियाप्रिये।
सुखदु:खसह: काले सुग्रीववशगो भव।।
1. देश काल और परिस्थितियों को समझो।
2. किसके साथ कब, कहां और कैसा व्यवहार करें, इसका सही निर्णय लेना चाहिए।
3. पसंद-नापसंद, सुख-दु:ख को सहन करना चाहिए और क्षमाभाव के साथ जीवन व्यतीत करना चाहिए। बालि ने अंगद से कहा ये बातें ध्यान में रखते हुए अब सुग्रीव के साथ रहो।

No comments:

Post a Comment