Saturday, January 2, 2016

एक गोत्र में शादी क्यूँ नहीं वैज्ञानिक कारण हैं


एक दिन डिस्कवरी पर जेनेटिक बीमारियों से सम्बन्धित एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम देख रहा था उस प्रोग्राम में एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा की जेनेटिक बीमारी हो इसका एक ही इलाज है और वो है सेपरेशन ऑफ़ जींस मतलब अपने नजदीकी रिश्तेदारो में विवाह नही करना चाहिए क्योकि नजदीकी रिश्तेदारों में जींस सेपरेट] विभाजन नही हो पाता और जींस लिंकेज्ड बीमारियाँ जैसे हिमोफिलिया कलर ब्लाईंडनेस और एल्बोनिज्म होने की १००% चांस होती हैA
फिर मुझे बहुत ख़ुशी हुई जब उसी कार्यक्रम में ये दिखाया गया की आखिर हिन्दूधर्म में हजारों सालों पहले जींस और डीएनए के बारे में कैसे लिखा गया है हिंदुत्व में कुल सात गोत्र होते है और एक गोत्र के लोग आपस में शादी नही कर सकते ताकि जींस सेपरेट (विभाजित रहे उस वैज्ञानिक ने कहा की आज पूरे विश्व को मानना पड़ेगा की हिन्दूधर्म ही विश्व का एकमात्र ऐसा धर्म है जो विज्ञान पर आधारित हैA

No comments:

Post a Comment