Wednesday, October 4, 2017

सुग्रीव के कारण हुई थी बालि की मौत मगर बेटा अंगद रहा उसी के साथ ये है कारण

रामायण में जब श्रीराम ने बालि को बाण मारा तो वह घायल होकर पृथ्वी पर गिर पड़ा था। इस अवस्था में जब पुत्र अंगद उसके पास आया तब बालि ने उसे ज्ञान की कुछ बातें बताई थीं। यह बातें आज हमें भी कई परेशानियों से बचा सकती हैं। यहां जानिए 3 काम की बातें कौन सी हैं..

मरते समय बालि ने अंगद से कही 3 अहम बातें
बालि ने कहा
देशकालौ भजस्वाद्य क्षममाण: प्रियाप्रिये।
सुखदु:खसह: काले सुग्रीववशगो भव।।

1. देश काल और परिस्थितियों को समझो।

2. किसके साथ कब, कहां और कैसा व्यवहार करें, इसका सही निर्णय लेना चाहिए।

3. पसंद-नापसंद, सुख-दु:ख को सहन करना चाहिए और क्षमाभाव के साथ जीवन व्यतीत करना चाहिए। बालि ने अंगद से कहा ये बातें ध्यान में रखते हुए अब सुग्रीव के साथ रहो।
https://religion.bhaskar.com/news/JM-JMJ-SAS-a-tale-of-two-brothers-bali-and-sugriva-the-ramayana-5702628-NOR.html

No comments:

Post a Comment